पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कैंपस की समस्याओं को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कैंपस निदेशक डॉ. हेम चंद्र पांडेय का घेराव किया। उन्होंने कहा कि कैंपस बनने के बाद भी बीएससी में प्राध्यापकों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैंपस बनने के बाद कई प्राध्यापकों के तबादले हुए हैं लेकिन उनके बदले नई नियुक्तियां नहीं हुई हैं। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। कैंपस सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है न कि समस्याओं को बढ़ाने के लिए। फर्नीचर की भी भारी कमी है। कैंपस निदेशक डॉ. पांडेय ने कुलपति को समस्याओं से अवगत कराया।कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैंपस बनने के बाद कई प्राध्यापकों के तबादले हुए हैं लेकिन उनके बदले नई नियुक्तियां नहीं हुई हैं। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। कैंपस सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है न कि समस्याओं को बढ़ाने के लिए। फर्नीचर की भी भारी कमी है। कैंपस निदेशक डॉ. पांडेय ने कुलपति को समस्याओं से अवगत कराया।