Read in App


• Wed, 17 Jul 2024 12:30 pm IST

अपराध

दरोगा पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, होटल में किया यौन शोषण


श्रीनगर: कोतवाली श्रीनगर में कार्यरत एक दरोगा पर रुद्रप्रयाग जिले की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है. पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपकर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. वहीं युवती ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.एक युवती ने एसएसपी लोकेश्वर सिंह को एक शिकायती पत्र भेजा है. पत्र में युवती ने बताया कि एक दरोगा द्वारा शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया था. मामले में बीते साल अगस्त में महिला थाना श्रीनगर में केस दर्ज कराया गया था. जिसकी जांच एक महिला एसआई कर रही थी. लेकिन कुछ समय बाद कोतवाली के एक एसआई का फोन आया और बताया कि मामले की जांच अब वह कर रहा है.युवती के अनुसार बताया कि एसआई ने बयान दर्ज करने के लिए मुझे कमरे में बुलाया. एसआई तीन-चार दिन मामले में समझौते का दबाव बनाने लगा. युवती ने बताया कि इसी बीच एक दिन एसआई ने कहा कि वह मुझे पसंद करता है और शादी करेगा. आरोप लगाया कि एसआई एक दिन उसे एक होटल में ले गया और और उसका यौन शोषण किया. मामले में एसएसपी ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है और एक सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.