जल संस्थान में कार्यरत संविदा श्रमिक संगठन ने विभाग और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तीन माह से वेतन और दो वर्ष से साप्ताहिक अवकाश का भुगतान न किए जाने पर वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
बुधवार को मुख्य पंप हाउस में संविदा श्रमिक संगठन के अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री की अध्यक्षता में श्रमिक/पंप आपरेटरों की बैठक आयोजित हुई। कर्मचारियों ने कहा कि तीन माह से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। दो वर्ष से साप्ताहिक अवकाश के दिन भी उनसे काम लिया जा रहा है।