Read in App


• Sat, 7 Dec 2024 5:14 pm IST


ग्रामीणों ने विधायक से समस्याओं के निदान की मांग की


अल्मोड़ा ( चौखुटिया )। ग्राम पंचायत सिमलखेत के घुरसाली तोक से माई मंदिर तक मोटर मार्ग का शनिवार को उद्घाटन हुआ। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान की मांग की। शनिवार को सड़क का उद्घाटन विधायक मदन बिष्ट ने किया। कहा कि जनता की मांग पर विकास कार्यों को किया जा रहा है। विधानसभा के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने दो पुलिया व महिला समूह को सामग्री खरीदने के लिए विधायक निधि से 50 हजार की धनराशि देने की घोषणा भी की। ग्रामीणों ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया। मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र में एएनएम सेंटर खोलने समेत विभिन्न मांगों के लिए विधायक को ज्ञापन भी सौंपा। यहां निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, हीरा बिष्ट, किरन नेगी, गोविंद राम, पूर्व राज्य मंत्री कुबेर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष रामपुर प्रकाश रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जीवन नेगी, दुर्गा सिंह, प्रताप राम, मानसिंह पटवाल, राजू आदि रहे।