अल्मोड़ा-बुढ़ाकोट से रामनगर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार मरचूला-गोलीखान मार्ग पर पीतल नगरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से रामनगर ले जाया गया। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।