थाना प्रेमनगर क्षेत्र में मणिपुर की एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. युवती ने जब एक बच्चे को जन्म दिया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर मारपीट करना शुरू कर दिया. युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी, उसकी मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है.लिव इन रिलेशनशिप में रहने का लिया फैसला: पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली है. देहरादून के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने के लिए आई थी. यहां अपने साथ पढ़ने वाले एक युवक से उसकी नजदीकियां बढ़ गई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. उसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला कर लिया. वहीं आरोप है कि लिव इन रिलेशनशिप में रहते युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और वह गर्भवती हो गई
पीड़िता ने फरवरी में एक बेटी को जन्म दिया और बेटी के जन्म के बाद से युवक ने लिव इन पार्टनर के साथ बातचीत करना बंद कर दिया. पीड़िता ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोप है कि वह उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद पीड़िता युवक की शिकायत लेकर उसकी मां और बहन के पास पहुंची. आरोप है कि उन्होंने भी पीड़िता को धक्के मार कर बाहर निकाल दिया. साथ ही मारपीट और गाली गलौज भी की. थाना प्रेम नगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी, उसकी मां और बहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.