रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने नाबालिग बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी के साले की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नाबालिग बदहवास रहने लगी थी. भाभी ने पीड़िता ने इसकी वजह पूछी तो अपने साथ हुए कृत्य की पूरी जानकारी उन्हें दे दी. अपने पति की इस हरतक के बारे में जानकर भाभी के भी होश उड़ गए. इसके बाद आरोपी की पत्नी ने अपने मायके जाकर माता-पिता को पति की इस करतूत के बारे में बताया, जिसके बाद आरोपी के साले ने रुद्रपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप को गिरफ्तार किया. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी युवक डेरी में काम करता है, जबकि उसके माता पिता यूपी के काम करते है. 21 जून को आरोपी युवक मां से मिलने यूपी गया था तो बहन को भी साथ ले आया. इस दौरान रास्ते में उसने बहन के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद भी उसने कई बार बहन के साथ दुष्कर्म किया.इस घटना के बाद पीड़िता गुमसुम रहने लगी. जब आरोपी की पत्नी यानी पीड़िता की भाभी ने उससे गुमसुम रहने का कारण पूछा तो उसने आप बीती बताई, जिसके बाद भाभी ने पति की करतूत मायके में बताई. इसके बाद साले की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.