Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 7:33 am IST


सीआईएसएफ ने किया पौधारोपण का आयोजन


हरिद्वार। केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बीएचईएल यूनिट द्वारा उपनगरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। सीआईएसएफ के उप कमाण्डेन्ट दीपक कुमार व केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्दीप त्यागी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दीपक कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना तथा उन्हें सुरक्षित रखना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आम जनमानस के बीच पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के प्रति जागरूकता पैदा करना है। सन्दीप त्यागी ने केऔसुब द्वारा प्रकृति के संरक्षण हेतु किये गए इस प्रयास की सराहना की। वृक्षारोपण के दौरान सीआईएसएफ के अधिकारियों, जवानों, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर लीची, आम, अमरूद तथा आंवला सहित विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर सीआईएसएफ के अनेक अधिकारी, जवान, केन्द्रीय विद्यालय स्टॉफ के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।