DevBhoomi Insider Desk • Sun, 3 Oct 2021 5:57 pm IST
ब्रेकिंग
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला अल्मोड़ा का है. जहां खैरना-रानीखेत हाईवे पर देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आपदा व एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया राजस्व उपनिरीक्षक महरखोला विजेंद्र ने बताया कि हादसा कैसे हुआ. फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं