Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 1:00 am IST

नेशनल

मछली पकड़ने गए थे तीन दोस्त, घर पहुंचे उनके शव, पसरा मातम...


तमिलनाडु के अंतियूर में तालाब में मछली पकड़ने गए तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि, थविट्टुपालयम इलाके के तीन लड़के 11 साल का सिबिनेसन, 10 साल का राघवन और नंद किशोर तीनों कक्षा पांच के छात्र हैं। तीनों बीती शाम घर के थोड़ी दूरी पर बने तालाब में मछली पकड़ने के लिए निकले थे लेकिन रात आठ बजे तक वे वापस न लौटने पर परिजनों ने तीनों की तलाश शुरू की गई। 

काफी देर तक उनके न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी। जिसके बाद पुलिस टीम भी तीनों लड़कों की खोजबीन में जुटी। वहीं तलाशी अभियान के दौरान तीनों के शव तालब से बरामद किए गए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।