Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 4:51 pm IST


श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को जल्द मिलेंगे 80 नए डॉक्टर, वेतन बढ़ा तो कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली


श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का 10 वर्ष बाद वेतन बढ़ने पर कर्मचारियों ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया. कर्मचारियों ने श्रीनगर से श्रीकोट मेडिकल कॉलेज तक स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में बाइक रैली निकाली. कर्मचारियों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी गदगद दिखाये दिए. धन सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 80 नियमित फैकल्टी जल्द आने वाली हैं.धन सिंह रावत ने कर्मचारियों को दी बधाई: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले कर्मचारियों को तीन बधाई दीं. पहली बधाई उन्होंने वेतन बढ़ने, दूसरी मेडिकल कॉलेज में बेहतर काम करने तथा तीसरी बधाई मेडिकल कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने में कर्मचारियों के योगदान को लेकर दी.इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कार्मिकों की दिशा और दशा का पता नहीं था. जबसे उनके पास प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा आया है उन्होंने कार्मिकों और फैकल्टी की स्थिति सुधारने का काम किया है. मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को नौकरी करते हुए कई साल बीत गये थे, किंतु मानदेय नहीं बढ़ पाया था. जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और मेरे द्वारा मानेदय बढ़ाने का निर्णय लिया गया.