Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 11:28 am IST


उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः नए कानून के तहत होगी कार्रवाई, 10 साल की हो सकती है सजा


उत्तरकाशी के पुरोला स्थित ग्रामीण इलाके में धर्मांतरण के मामले (uttarakashi conversion case) में अब नए संशोधित धर्मांतरण कानून  के अंतर्गत आरोपित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस मुख्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि धर्मांतरण की घटना 23 दिसंबर 2022 की है. उसी दिन ही मुकदमा दर्ज हुआ. जबकि राज्य में धर्मांतरण एक्ट का संशोधित नोटिफिकेशन (अधिसूचना) उससे एक दिन पहले ही जारी हुआ. ऐसे में अब नए धर्मांतरण कानून के तहत मामले में कार्रवाई होगी.पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में उत्तरकाशी एसपी को नए धर्मांतरण एक्ट नोटिफिकेशन के तहत दर्ज मुकदमे में आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब धर्मांतरण आरोपित लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द संभव हो सकती है. हालांकि, यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस जांच- पड़ताल और विवेचना रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.