चंपावत : ड्राई पोर्ट के निर्माण को देखते हुए भारत-नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों को मजबूती प्रदान करने की कवायद तेज होने लगी है। भारत की तरफ से बनबसा में एकीकृत चेक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा। जबकि नेपाल की ओर से दोधारा चांदनी में इसका निर्माण किया जा रहा है। दरअसल, बीते दिन नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री दिलेंद्र प्रसाद बडू से मुलाकात की। जिसमें भारत नेपाल के बीच आपसी समन्वय बनाकर निवेश, परिवहन और पर्यटन पर मिलकर काम करने पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत और नेपाल में एकीकृत चेक पोस्ट के निर्माण को लेकर प्रमुखता से मुद्दा उठा। नेपाल की ओर से दोधारा चांदनी में अपनी भूमि पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है जबकि भारत की ओर से बनबसा के भैंसाझाला में एकीकृत चेकपोस्ट के लिए भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इससे दोनों देशों के बीच आपराधिक गतिविधियों में लगाम लग सकेगी तो वहीं अवैध रूप से आयात निर्यात वाली सामग्री पर भी शिकंजा कसेगा।