Read in App


• Thu, 18 Jul 2024 11:41 am IST

अपराध

रानीखेत में एसओजी ने पकड़ा 60 टिन लीसा, तस्कर गिरफ्तार


अल्मोड़ा: जिले में वन संपदाओं की तस्करी चरम पर है. रानीखेत पुलिस एवं एसओजी की टीम ने एक लीसा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करी में लिप्त पिकअप वाहन को सीज कर दिया है. पुलिस ने पिकअप से 60 टिन अवैध रूप से रखा लीसा बरामद किया है. तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है. एसओजी और रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीखेत के निकट मजखाली में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आ रहे एक पिकअप वाहन UK01 CA-0587 को रोक कर चेकिंग की गई तो पाया कि पिकअप में एक केबिन बनाकर उसमें टिन रखे हुए हैं. चेकिंग करने पर पता चला कि टिनों में लीसा भरा हुआ है. पुलिस टीम ने तुरंत पिकअप को कब्जे में लेकर वाहन चालक बहादुर सिंह बोरा को गिरफ्तार कर लिया।  रानीखेत थाने में वन अधिनियम की धारा 26/42 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. पुलिस ने पिकअप से लीसे से भरे 60 टिन बरामद किए हैं. वहीं वाहन को सीज कर दिया गया. रानीखेत थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि एसओजी और रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से मजखाली में चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान एक पिकअप से लीसे से भरे 60 टिन बरामद हुए.