चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत में संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्थापित 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पहले चरण में 137 स्कूल चिन्हित किए गए हैं. जिन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा. जहां बच्चे खेल-खेल में ज्ञान हासिल कर पाएंगे. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है. वहीं, सीएम धामी ने इस पहल के लिए संस्था का आभार जताया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संपर्क फाउंडेशन ने स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक स्थापित करने की पहल शुरू की है. उन्गें आशा है कि संपर्क फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र के कई नए आयामों को हासिल करता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरू होने से चंपावत विकास के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ गया है. पहले चरण में 137 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा.