Read in App


• Sun, 13 Dec 2020 9:11 pm IST


मसूरी जाना इनको पड़ा महंगा, ऊपर वाले का किया शुक्रगुजार


देहरादून। मौसम सुहाना होने के साथ ही मसूरी में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। रविवार को काफी संख्या में पर्यटक मसूरी घूमने पहुंचे थे। इस दौरान कई बड़े सड़क हादसे भी हुए। पर्यटकों की किस्मत अच्छी रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सभी ने ऊपर वाले का शुक्रगुजार किया। 

मसूरी पुलिस ने बताया कि कोल्हूखेत के पास एक गाड़ी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस चौकी कोल्हूखेत कोतवाली मसूरी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो वाहन संख्या DL6CN4634 कार सफेद रंग की अर्टिगा अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 10-15 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। उक्त कार में कुल सात व्यक्ति (तीन महिला दो पुरुष व दो बच्चे) निवासी दिल्ली सवार थे। जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से कोरोनेशन चिकित्सालय देहरादून भिजवाया गया है। एक अन्य वाहन संख्या DL5C-9730 ऑल्टो कार संतुला देवी मंदिर कैंपटी रोड के पास सड़क पर बने गड्ढे में टायर फसने से पलट गई थी। जिसमें कुल 4 व्यक्ति सवार थे जो कि सकुशल हैं। वाहन को जेसीबी के माध्यम से सीधा करवा कर यातायात को सुचारू किया गया।  एक अन्य दुर्घटना में कोलू खेत से नीचे मैगी प्वाइंट के पास दो वाहन - वाहन संख्या UP 11 BW 1071 तथा PB10 FW9241 आपस में आमने-सामने से टकरा  गई।