Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Oct 2024 12:45 pm IST


टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर, SDRF ने समय पर बचाया


देहरादून: पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के दौरान एक पैराग्लाइडर का अचानक नियंत्रण खो गया और वो कोटि कॉलोनी के पास टिहरी झील में जा गिरा. गनीमत रही कि समय रहते एसडीआरएफ बचाव दल ने उसे झील से बाहर निकल लिया, जिससे उसकी जान बच गई.

टिहरी झील में गिरा पैराग्लाइडर: एसडीआरएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दृष्टिगत झील में SDRF रेस्क्यू टीम पहले से ही तैनात थी. इसी बीच एसडीआरएफ के आरक्षी राकेश रावत को पैराग्लाइडर गिरता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मोटर बोट के सहारे पैराग्लाइडर को बचा लिया. पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण, पर्यटन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें पैराग्लाइडर को पैराशूट की सहायता से प्रतापनगर से कोटि कॉलोनी तक आना होता है.

SDRF टीम ने किया सफल रेस्क्यू: पैराग्लाइडर ने अपना नाम युवक ऋषि, उम्र 26, निवासी नैनीताल बताया है. वहीं, ऋषि ने बताया कि SDRF टीम द्वारा बिना देरी किए तत्काल मोटर बोट की सहायता से उन्हें बचाया गया है. उन्होंने कहा कि SDRF टीम ने सकुशल उन्हें बोट में चढ़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
टिहरी झील में साहसिक खेलों का होता है आयोजन: बता दें कि टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप समेत अन्य साहसिक खेल आयोजित किए जाते हैं. टिहरी झील के ऊपर पहली बार स्काई डाइविंग शो का आयोजन किया गया था.