रुद्रप्रयाग: मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान पहुंची गई हैं। यहां बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को जमा किया गया। रात अधिक होने के कारण दुर्गम पोलिंग बूथों से आने वाली पोलिंग पार्टियों को रास्ते में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के तलसारी पोलिग बूथ से लौटते हुए पोलिग पार्टी को रास्ते में फंसने जैसी नौबत आई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पोलिग पार्टी को सकुशल सड़क तक पहुंचाया। ऐसे ही तोषी, त्रियुगीनारायण और गौंडार की टीमों को भी अंधेरे के कारण दिक्कतें हुई। बता दें, इस बार मतदान का समय शाम छह बजे होने के कारण पोलिंग पार्टियों को गंतव्य तक आने में और देरी हो गई। वहीं पोलिग पार्टियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में ईवीएम व अन्य सामग्री जमा करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। कर्मचारियों ने अगस्त्यमुनि केंद्र में ही रात गुजारी। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच गई थी। ईवीएम और अन्य सामग्री को सरकारी प्रक्रिया के तहत जमा करने में कुछ वक्त लगा।