Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 7:30 am IST


एलटी सहित यूकेएसएसएससी आठ भर्ती परीक्षाओं में नहीं हुई मिली कोई बड़ी गड़बड़ी, रिपोर्ट में खुले राज


एलटी सहित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी  (UKSSSC) की आठ परीक्षाओं में विशेष गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं। इसमें एलटी के साथ ही वैयक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार परीक्षाएं शामिल हैं। रिटायर्ड नौकरशाह एसएस रावत की कमेटी ने जांच पूरी कर ली है।

जुलाई में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा लीक के बाद आयोग ने इन परीक्षाओं पर जांच बैठा दी थी। रिटायर्ड नौकरशाह एसएस रावत की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम ने अब इन परीक्षाओं की जांच पूरी कर ली है। सूत्रों के अनुसार जांच टीम को इन आठ परीक्षाओं में नकल या पेपर आउट होने के बहुत पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं।

जांच दल ने सभी आठ परीक्षाओं की मैरिट में शामिल अभ्यर्थियों का पिछला रिकॉर्ड जांचा है। इसमें कुछ मामलों को छोड़कर शेष सभी का एकेडमिक रिकॉर्ड ठीक पाया गया है। एक बड़ी शिकायत पीएस परीक्षा में एक ही जिले के युवाओं के ज्यादा चयन को लेकर उठाया जा रहा था, लेकिन इसमें भी विशेष गड़बड़ी के संकेत नहीं है।