Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Jul 2022 8:17 am IST


स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में जुटा खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मिला नई योजना का साथ


देहरादून : राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून के अंतर्गत शनिवार को एक खादी संस्था और एक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) इकाई द्वारा 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना के तहत स्थानीय खादी और ग्रामोद्योग उत्पादो को प्रोत्साहन देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इज्जतनगर के अंतर्गत काठगोदाम तथा रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर 15 दिवसीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री का शुभारम्भ किया गया है। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य पूर्वोत्तर रेलवे मंडल इज्जतनगर के रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन एवम बिक्री हेतु स्थान प्रदान करके उत्तराखंड के खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पाद को प्रोत्साहित करना है तथा साथ ही रेलवे परिसर का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है।रेलवे के इस प्रयास से स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प व हथकरघा व्यवसाय से जुड़े उद्यमों के लिए बेहतर अवसर विकसित करने में मदद मिलेगी और रेल यात्रियों के लिए भी स्थानीय उत्पाद की जानकारी होने के साथ ही उन्हें उपलब्ध भी हो सकेगा। यह रेलवे मंत्रालय की एक सराहनीय पहल है। गौरतलब है की  देहरादून तथा हरिद्वार रेलवे स्टेशनों पर भी खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पादो की प्रदर्शनी तथा बिक्री करने के लिए 8 अगस्त से प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।