Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Aug 2024 4:31 pm IST


अल्मोड़ा वनाग्नि मामला : जांच रिपोर्ट के बाद वन संरक्षक और डीएफओ बहाल ,6 मौतों का जिम्मेदार कौन?


देहरादून: अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में लगी आग के कारण 6 वन कर्मियों की मौत हो गई थी. सरकार ने इस मामले में प्राथमिक तौर पर जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की थी, उन्हें बहाल भी कर दिया. यानी ये माना जा सकता है कि अफसरों के निलंबन का निर्णय तब गलत था. शासन ने तत्कालीन डीएफओ और कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट को बहाल करने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है.

दरअसल, 13 मई 2024 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में भीषण आग लग गई थी. अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में वनाग्नि की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तभी वहां बड़ा हादसा हो गया और वनाग्नि की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार वन्यकर्मी बुरी तरह झुलस गए थे. वनाग्नि में झुलसे वन्यकर्मियों को दिल्ली एम्स में भी रेफर किया गया था, लेकिन उपचार के दौरान दिल्ली एम्स में भी दो वनकर्मियों ने दम तोड़ दिया था. अल्मोड़ा बिनसर वन्यजीव अभयारण्य वनाग्नि में कुल 6 कर्मचारियों की मौत हुई थी.