चंपावत: जिले के अमोड़ी डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत एक छात्र आईपीएल में रविवार को हुए हैदराबाद और पंजाब के मैच में लखपति बना है। कोट अमोड़ी गांव के 18 वर्षीय नरेश चंद्र भट्ट ने रविवार को ड्रीम-11 में 33 रुपये दांव पर लगा अपनी टीम बनाई थी। इसमें उनकी बनाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें वह पहले स्थान पर रहने पर उन्होंने 18 लाख रुपये जीत लिए जबकि उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब है। नरेश सेना भर्ती की भी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन मेें आईपीएल में पहली बार टीम बनाई थी जबकि पिछले आईपीएल में उन्होंने कुल 30 से अधिक मैचों में दांव लगाया था लेकिन 18 लाख रुपये जीतने पर रविवार का दिन उनके लिए लाभदायक साबित हुआ।