उत्तरकाशी-एवरेस्ट फतह करने वाले निम और जिम के संयुक्त अभियान दल के सदस्यों ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने रक्षा मंत्री को उत्तरकाशी आने का न्योता दिया। रक्षा मंत्री ने इसे स्वीकार कर जल्द उत्तरकाशी आने का आश्वासन दिया है।