बागेश्वर: सड़क की मांग को लेकर मजकोट के ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना दिया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में वह कई किमी पैदल चल रहे हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व सांसद ने गांव गोद लिया था।उसके बावजूद उन्हें सड़क नहीं मिल सकी है। विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आने वालों का विरोध होगा। धरनास्थल पर आयोजित सभा में कांगेस के भैरवनाथ टम्टा ने कहा कि सड़क को लेकर ग्रामीण 18 दिन से आंदोलित हैं। कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है। शासन-प्रशासन ने भी पीठ फेर दी है। विधानसभा चुनाव में ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सीखाया जाएगा। मजकोट, सिमार, बीनातोली के ग्रामीणों की मांग काफी पुरानी है। सांसद के गांव गोद लेने के बाद उन्हें आश जगी थी। प्रसूता, बुजुर्ग और रोगियों को डोली में सड़क तक लाना पड़ रहा है।