Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 11:00 pm IST


HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय से एफिलेशन रद्द मामला: मसूरी में छात्रों ने खोला मोर्चा, उच्च शिक्षा मंत्रा का फूंका पुतला


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने देहरादून के चार बड़े कॉलेज सहित 10 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. इस मामले पर आज मसूरी एमपीजी कालेज में एनएसयूआई के छात्रों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पंवार के नेतृत्व में कालेज के गेट पर राज्य सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. साथ ही उनका पुतला दहन भी किया.मसूरी एमपीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यख प्रिंस पंवार ने कहा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने देहरादून जिले के 14 कालेज के संबद्धता समाप्त कर दी है. जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब करीब 20 हजार छात्र-छात्राएं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्नातक और परास्नातक दे चुके हैं. वे सभी दाखिले का इंतजार कर रहे हैं. अब ये कालेज कब तक श्रीदेव सुमन विवि या अन्य विवि से संबद्ध हो पाएंगे, यह साफ नहीं हैं. इससे छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं.