ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने अपनी पत्नी की गोली मार दी। जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज से आरोपी के पिता दूसरे घर से उसके घर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
आरोपी के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक, शहर के थाटीपुर में दर्पण कॉलोनी में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया का आधी रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी भावना से किसी बात पर विवाद शुरु हो गया। गुस्से में आकर ऋषभ ने भावना को गोली मार दी। और मौके से फरार हो गया। इधर उसी कमरे में सो रहे बच्चे मां के सिर से खून बहता देख सहम गए। और आरोपी मौके से भाग गया।
बता दें कि, आरोपी कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी, मारपीट, बलवा, हरिजन अत्याचार, अवैध हथियार रखने सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्टों के खिलाफ याचिका लगाई थी। इसके बाद ही जिला दंडाधिकारी कार्यालय से जिलाबदर का नोटिस जारी किया गया था। इसमें 16 आपराधिक प्रकरणों का हवाला भी दिया गया था। दो अप्रैल को ग्वालियर-चंबल में भड़की हिंसा के दौरान ऋषभ का नाम चर्चाओं में आया था।