चम्पावत: पीएलवी और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी रेनू गड़कोटी ने उपजिला चिकित्सालय में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। बता दें, इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पीएलवी ने पेन इंडिया लीगल अवेरनस एंड आउटरिच कम्पेइगं प्रोग्राम के तहत वर्ड मेंटर हेल्थ डे प्रोग्राम का आयोजन किया।