दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे यूडीआइडी कार्ड में सुस्ती पर समाज कल्याण निदेशालय ने पांच जिलों को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इनमें देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी व टिहरी शामिल हैं। बता दें यूडीआइडी के रूप में दिव्यांगों को एक स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से सरकार दिव्यांगजनों का डाटाबेस तैयार उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। वहीं नोटिस में निदेशक राजेंद्र कुमार ने लिखा है कि जिले की खराब स्थिति कार्यों के प्रति लापरवाही व उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना प्रदर्शित करता है।