चारधाम यात्रा शुरू करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर श्री केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने सोनप्रयाग में रैली निकाली। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शीघ्र यात्रा शुरू करने की मांग की गई। रोजगार के संकट के चलते यात्रा से जुड़े लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। चार धाम यात्रा जल्द शुरू की जाए। सरकार को व्यापारियों की समस्या को देखते हुए बिजली और पानी के बिल माफ करने होंगे। साथ ही बैंक ऋण भी माफ किया जाए। बैंकों से लोगों को लगातार नोटिस आ रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि सरकार को लम्बे समय से चारों धामों में यात्रा से जुड़े लोग यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं किंतु सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।