Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 May 2023 3:44 pm IST

वीडियो

बीजेपी स्टेट वर्किंग कमिटी की महाबैठक जारी, '9 साल बेमिसाल' महाजनसंपर्क अभियान पर मंथन



केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में बीजेपी एक महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी इस अभियान को लेकर तैयारियां तेज हैं. देहरादून में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस महा अभियान को लेकर रणनीति तय की जानी हैं. आज बैठक का दूसरा दिन है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन राष्ट्रीय महामंत्री महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग भाजपा के सभी विधायक, प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी, जिलों के पदाधिकारी और भाजपा प्रदेश संगठन के मोर्चों के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं.