देहरादून जिले के रायपुर थाने के अंतर्गत सोडा सरौली के जंगल में एक महिला का सड़ा- गला शव मिला है। थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक शव लगभग एक से डेढ़ माह पुराना है।
सोमवार देर रात रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि निवासा रिसोर्ट के पास जंगल मे एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने शव की पहचान आसपास पूछताछ कर करानी चाही लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने जानकारी दी कि फिलहाल अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखवा दिया है व आगे की जांच पोस्टमार्टम और पहचान के बाद ही हो सकेगी।