उत्तरकाशी-उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक व प्रभारी विष्णुपाल रावत ने सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित कर 8 से 2 बजे तक दुकानें खोलने की मांग की। कहा कि कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया। जिसका सीधा प्रभाव उनकी आजीविका पर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में यूकेडी ने कहा कि लगातार दूसरे साल भी कोरोना महामारी के चलते व्यापारियों, मध्यम, गरीब व प्रवासी बेरोजगारों के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस स्थिति से उबारने के लिए कोई ठोस योजना बनाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बाजार को 8 से 2 बजे तक दुकानें खोलने, मध्यम, गरीब व प्रवासी बेरोजगारों को रोजगार देने, चारधाम के तीर्थपुरोहितों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज देने सहित अन्य मांगे की।