हरकी पैड़ी के पास रातोंरात टीनशेड डालकर अतिक्रमण कर लिया गया। अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया। जेसीबी से अतिक्रमण को तोड़कर टीन शेड सहित सभी सामान कब्जे में ले लिया गया।
हरकी पैड़ी पर झोपड़ीनुमा कूड़ेदान के पीछे बुधवार रात में कब्जा कर टीनशेड डाल दिया गया। यहां काउंटर लगाकर सामान भी रख दिया गया। अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई। सहायक नगर आयुक्त एमएल शाह ने टीम को मौके पर भेजा। कर एवं राजस्व अधीक्षक राहुल कैंथोला के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। यहां जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति टीम के पहुंचने की भनक लगते ही मौके से निकल गया। इसके बाद टीम ने टीनशेड समेत अन्य सामान जब्त कर लिया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।