Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Dec 2021 10:36 am IST


विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन


पौड़ी: ब्लाक सभागार में विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में महिला मंगल दलों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महोत्सव में एकांकी नाटक, लोकगीत, लोकनृत्य का आयोजन किया गया।  विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव के तहत लोकनृत्य में कांडई तल्ली ने पहला, बैंग्वाड़ी ने दूसरा, कंडारा ने तीसरा व रैदुल ने चौथा स्थान पाया। लोकगीत में कंडारा ने पहला, तमलाग ने दूसरा, भिताई मल्ली ने तीसरा व बैंग्वाड़ी ने चौथा स्थान पाया। एकांकी नाटक में कमेडा ने पहला, बैंग्वाड़ी ने दूसरा, अमकोटी ने तीसरा व कंडारा ने चौथा स्थान हासिल किया। अव्वल टीमों को ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जगदीश नेगी आदि ने सम्मानित किया।