Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 6:21 pm IST


एमडी, एमएस और एमडीएस की 208 सीटें आवंटित


एचएनबी मेडिकल विवि ने प्रथम चरण की नीट पीजी काउंसिलिंग के तहत बुधवार को एमडी, एमएस, एमडीएस की 208 सीटें आवंटित कर दीं। आवंटित सीटों पर छात्र 20 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए विवि दूसरे चरण की काउंसिलिंग कराएगा।विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि नीट पीजी के लिए प्रदेशभर से कुल 855 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 739 ने च्वाइस भरी और 132 ने नहीं भरी। प्रथम चरण की काउंसिलिंग से राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में 16, हल्द्वानी में 21 और श्रीनगर में 16 सीटें आवंटित की गईं।हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में कुल 85 सीटें आवंटित हुईं, जिनमें ऑल इंडिया कोटे की 53 और राज्य कोटे की 32 सीटें शामिल हैं। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 57 सीटें आवंटित हुईं, जिनमें ऑल इंडिया कोटे की 36 व राज्य कोटे की 21 सीटें शामिल हैं। एमडीएस में सीमा डेंटल कॉलेज में 13 सीटें आवंटित हुई हैं। उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में कोई सीट आवंटित नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आवंटित सीटों पर अब छात्रों को 20 अगस्त तक दाखिला लेना है।उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की 14, श्रीनगर में 13, दून मेडिकल कॉलेज में 17, अल्मोड़ा में 10 सीटों पर मौका मिलेगा। वहीं, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज देहरादून में राज्य कोटे की 40, हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में 23 और गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में 44 सीटें खाली हैं।सीमा डेंटल कॉलेज में राज्य कोटे की बीडीएस की 27 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 33 सीटें खाली हैं। वहीं, ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे के तहत एसजीआरआर में 48, हिमालय में 31, गौतम बुद्ध कॉलेज में 53, सीमा डेंटल कॉलेज में 14 व उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 36 सीटें खाली हैं।