चमोली-अधिवक्ता संघ कर्णप्रयाग के अध्यक्ष रविंद्र पुजारी ने सीएम व डीएम को ज्ञापन भेजकर सिमली में बने बेस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सिमली चमोली जिले का केंद्र बिंदु है। यहां ऑक्सीजन प्लांट लगने से पिंडरघाटी और गैरसैंण क्षेत्र सहित आदिबदरी, नौटी, नंदासैंण, देवलकोट, कर्णप्रयाग व जिले के सैकड़ों गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। कहा कि गांवों में लोगों की कोरोना जांच बढ़ाई जानी जरूरी है और जो लोग बुखार या अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराएं।