चंबा-मसूरी मोटर
मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने भिंड़त होने से दोनों वाहनों में सवार सात लोग
चोटिल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार को एक ऑल्टो कार कद्दूखाल से चंबा की ओर आ रही थी जबकि एक अन्य
ऑल्टो कार संख्या चंबा से मसूरी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान चौपड़ियाल गांव के
समीप पास देते वक्त दोनों कारों की टक्कर हो गई। वाहनों की टक्कर में अंदर बैठे
वीर सिंह सजवाण (38) पुत्र मेहर सिंह सजवाण, उनकी पत्नी प्रियंका (32) बेटा वैभव (9), वैष्णवी (11) पुत्री देव सिंह सजवाण निवासी ग्राम पालकोट चोटिल हो गए। जबकि दूसरी कार
में सवार पातीराम (48) पुत्र बच्चीराम, उनकी पत्नी पुष्पा देवी (40) और बेटा अशु (17) निवासी जैन बल्लभ हाउस घंटाघर मूसरी भी चोटिल हो गए। थानाध्यक्ष पंकज
देवरानी ने बताया कि दोनों वाहन में सवार सात लोग चोटिल हुए हैं। सभी की स्थिति
खतरे से बाहर है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचा