Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 4:30 pm IST

मनोरंजन

बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं रवीना के बेटी राशा, अजय देवगन के भतीजे के साथ शेयर कर सकती हैं स्क्रीन


बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से फैंस का दिल जीत रही हैं।  राशा में मां रवीना टंडन की झलक देखने को मिल रही है। राशा बेहद खूबसूरत हैं और वह जल्द ही अपनी मां के नक्शेकदम पर चलत हुए बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। 17 साल की राशा की बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर जोरदार चर्चा है। खबरों की मानें तो 'काई पो चे' के निर्देशक अभिषेक कपूर उन्हें इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। कहा जा रहा कि अपनी अपकमिंग फिल्म वे रवीना और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी को लॉन्च करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभी तक अनटाइटल्ड फिल्म को एक एक्शन एडवेंचर कहा जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन अहम रोल में हैं जबकि उनके भतीजे अमान देवगन भी इसी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे। बताया  जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे और उनके लिए एक खास लुक भी डिजाइन किया गया है। गौरतलब है कि रवीना टंडन और अजय देवगन 90 की हिट जोड़ियों में शुमार थे। अब इस फिल्म से वे रवीना की बेटी और     अपने भतीजे अमान डेब्यू कर रहे हैं। देखने वाली बात ये होगी कि दोनों स्क्रीन पर क्या कमाल