उत्तरकाशी: आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंगोत्री धाम पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर पंचायत गंगोत्री के अधिकारियों को धाम में घाटों के किनारे व यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई के साथ पार्किंग में आवश्यक कार्यों को धाम के कपाट खुलने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। रविवार को गंगोत्री धाम पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित ने गंगोत्री धाम के संपर्क मार्गों से बेकार के साइन बोर्डों, पोस्टर, रेत-बजरी को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही गंगोत्री धाम में निर्माणाधीन घाटों पर सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य को त्वरित गति के साथ पूरा करने, सड़क मार्ग केे गड्ढा मुक्त करने, स्नानघाटों पर साफ-साफई के साथ रंग-रोगन करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।