Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 May 2022 3:30 pm IST

नेशनल

बीकानेर में चर्चा का विषय बनी पुनर्जन्म की ये कहानी


पुनर्जन्म की एक घटना बीकानेर में इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां कि रहने वाली 3 साल की कृषा  अपने पुनर्जन्म  बताती है।  दरअसल कृषा के परिवार का अमेरिका से दूर तक कोई नाता नहीं है, ऐसे में कृषा को अमेरिकी एक्सेंट में अंग्रेजी बोलते देख हर कोई हैरत में पड़ गया. मूड में आने पर वह बताती है कि वह कैलिफोर्निया में रहने वाली स्रीसा है, जो वहां पर योग टीचर थी. वह अक्सर किसी चर्च और उसमें रहने वाली अपनी टीचर नन का भी जिक्र करती है. वह यह भी बताती है कि उसके पास कई पालतू जानवर भी थे.बेंगलुरु में 12 जुलाई 2018 को जन्मी महज तीन साल की कृषा लोहिया कुदरत के करिश्मे का जीता जागता सबूत है.