गणित के पेपर से पहले एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा के पेपर ठीक से नहीं जा रहे थे. जिससे वह परेशान चल रही थी. आत्महत्या करने वाली छात्रा केंद्रीय विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी. जान देने से पहले पूरे दिन गणित के सवाल हल करने में जुटी थीबता दें मूलरूप से सर्प गांव सोमेश्वर अल्मोड़ा के रहने वाले हरीश चंद्र जोशी पेशे से प्लंबर हैं. नवाबी रोड में परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. पत्नी के अलावा 16 वर्षीय बेटी तनुजा और बेटे भी साथ में रहते हैं. उनकी पत्नी की घर के पास ही छोटी रेडीमेड की दुकान चलाती है.