हांगकांग की एक न्यूज वेबसाइट ‘सिटिजन न्यूज’ ने कहा कि वह प्रेस की आजादी की बिगड़ती स्थिति के कारण अपनी सेवाएं बंद कर रही है। लोकतंत्र समर्थक एक अन्य वेबसाइट के कार्यालय पर पुलिस के छापेमारी करने और राजद्रोह के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद, प्रेस स्वतंत्रता पर उठते सवालों के बीच वेबसाइट ने यह घोषणा की है।सिटिजन न्यूज’ ने कहा कि वह चार जनवरी को अपनी वेबसाइट पर अद्यतन जानकारी साझा नहीं करेगी और इसके बाद वह बंद कर दी जाएगी। उसने एक बयान में कहा, हमें यह जगह बेहद पसंद है। अफसोस की बात है कि हमारे सामने केवल बारिश या तेज हवाओं जैसी नहीं, बल्कि तूफान और सुनामी जैसी चुनौतियां हैं। हम अपने मूल सिद्धांतों को कभी नहीं भूले हैं।