हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया ।यात्रा में शामिल स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पूर्व सांसद बलराज पासी गाड़ी से ही कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आए और सरकार की उपलब्धियों को गिनाते रहे। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा जगजीतपुर के सतीकुंड से शुरू हुई। यात्रा का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, पूर्व सांसद बलराज पासी और रानीपुर विधायक आदेश चौहान और जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल चौहान ने भगवा रंग के गुब्बारों को उड़ाकर किया। यात्रा मिस्सरपुर से पंजनहेड़ी, कटारपुर, फेरुपुर, धनपुरा, पदार्था, शाहपुर, रानीमाजरा, बादशाहपुर होते हुये सुल्तानपुर पहुंची। यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि वह किसी जरूरी कार्य से बाहर थे। इस दौरान अमित उर्फ सोनू, विवेक चैहान, सुधीर चैहान, अमित सैनी, अंकित चैहान, दिलीप राणा, शेष राज सैनी, पवन सरदार, भगवान सिंह सरदार, रोहतास सरदार, महावीर पूर्व प्रधान, करण सरदार, चंद किरण, चरण सिंह चैहान, धर्मेंद्र चौहान, विकास पूर्व प्रधान, नरेश कुमार, प्रमिल, संदीप चैहान, शुभम सैनी, कंवरपाल, चमन लाल, नरेश, महक सिंह, सत कुमार चौधरी, सुनील जायसवाल, श्रवण चैहान, कुलदीप, तेलू राम, नरेश भगत, राजेश सैनी, मनोज चैहान, मिथिलेश शर्मा, उषा राठौर, कविता यादव, शालिनी यादव, शर्मिला, बागबाड़ी, सुचित्रा, रजनी, पंतत्रिफला, आदेश कुमार, हुकम सिंह सैनी, राकेश सैनी, पूर्व प्रधान रामपाल, श्याम सुंदर आदि उपस्थित रहे।