रामनगर (नैनीताल)। हिम्मतपुर डोटियाल में एक रिजॉर्ट में बज रहे डीजे को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीण रिजॉर्ट में घुस गए और डीजे बंद कराकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रिजॉर्ट और ग्रामीणों से वार्ता कर स्थिति को सामान्य किया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हिम्मतपुर डोटियाल में एक रिजॉर्ट में मंगलवार की रात शादी थी और शादी में डीजे बज रहा था। रात करीब 11 बजे के आसपास ग्रामीण एकजुट होकर रिजॉर्ट में पहुंचे और ग्रामीणों ने रिजॉर्ट कर्मियों से डीजे बंद करने को कहा। डीजे बंद करने को लेकर ग्रामीणों और रिजॉर्ट कर्मियों के बीच कहासुनी हुई और हंगामा हुआ।