Read in App


• Thu, 27 May 2021 6:56 pm IST


चम्पावत जिले में कोविड कवच दवा किट वितरण शुरू


चंपावत-विकास खंड लोहाघाट समेत विभिन्न ब्लॉकों में मुख्यमंत्री कोविड कवच दवा किट वितरण शुरू हो गया है। हर गांव को 50-50 जबकि निकाय क्षेत्र को 100-100 कोविड कवच दवाओं की किट बांटी जा रही है। इसके अलावा बीएलओ के माध्यम से आइवर मैट्रीन दवा का वितरण भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को लोहाघाट ब्लॉक सभागार में विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने कोविड कवच वितरण का शुभारंभ किया। कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें हर गांव और नगर के लोगों की जिम्मेदारी है। प्रथम दिन में 12 गांव के प्रधानों को किट का वितरण किया गया।