बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान पूरे चार साल बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर मुंबई में एक रंग बिरंगे कार्यक्रम के गत दिवस यानी सोमवार को रिलीज हो गया। फिल्म का निर्देशन पॉप कौन’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फ्लॉप फिल्म बनाने वाले फरहाद सामजी ने किया है। शायद यही वजह रही कि उनकी तरफ से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सलमान खान ने अपनी इस नई फिल्म की मेकिंग को नई सदी के शो मैन संजय लीला भंसाली और पारिवारिक फिल्मों के अगुआ सूरज बड़जात्या के नाम से जोड़ने की पूरी कोशिश की।
बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने कहा, 'फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' मेरी बाकी फिल्मों की तरह एक आम हिंदुस्तानी फिल्म है। इस फिल्म में भी आप सूरज बड़जात्या और संजय लीला भंसाली की फिल्मों के रोमांस को महसूस कर सकते हैं। हालंकि उनकी फिल्मों में इस कदर एक्शन नहीं होता लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' में आपको प्यार और रोमांस के साथ एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा।'