बुग्यालों के बीच स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के पैदल ट्रेक पर पनार बुग्याल को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। साथ ही पशुओं की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अतिक्रमण हटने के बाद अब पनार बुग्याल में दूर-दूर तक हरियाली नजर आ रही है।
चमोली जनपद में समुद्र तल से 11808 फीट की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर के करीब 50 मीटर क्षेत्र में हक-हकूकधारियों के अस्थाई निर्माण हैं, जो तीर्थयात्रियों को रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। जबकि पुंग और ल्वींठी बुग्याल में भी ग्रामीणों की छानियां (कच्चे मकान) हैं। पनार बुग्याल में कुछ लोगों द्वारा स्थाई निर्माण किया गया था, जिससे बुग्याल को नुकसान हो रहा था।