Read in App


• Sat, 2 Mar 2024 3:38 pm IST


तीन दुकानों से नगदी और सामान चुरा ले गए चोर


पाटी चंपावत। भुम्वाड़ी गांव में चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारों का सामान और नकदी चुरा ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में पिछले पांच दिन में तीन दुकानों में चोरी की घटना से लोगों में डर का माहौल है।भुम्वाड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़ कर दुकानों की नकदी और सामान चुरा लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पाटी प्रभारी थानाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने मौके में पहुंचकर जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। इधर, प्रधान दीपक भट्ट ने बताया कि भुम्वाड़ी गांव के ओमकार उपाध्याय की दुकान का सामन और नकदी लेकर चोर फरार हो गए हैं। मुकेश भट्ट और भास्कर जोशी की दुकान के ताले और दीवार तोड़कर चोरों ने सामान और नकदी चुरा ली। ग्रामीण कमल भट्ट, दीपक उपाध्याय, बबलू उपाध्याय, देवकी नंदन, रमेश भट्ट, दीपक भट्ट, सुरेश चंद्र, उर्वादत्त, जशोधर ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाएं।