फिल्म 'कांतारा' का बॉक्स ऑफिस पर जादू जारी है। फिल्म कांतारा ने कन्नड़ भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी अपना जलवा जारी रखा है। चलिए जानते हैं इसके कलेक्शन के बारे में।
दरअसल, फिल्म 'कांतारा' हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ की कमाई कर ली है। बीते गुरुवार को फिल्म ने 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। सिर्फ 16 करोड़ के बजट में बनी कांतारा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।
बता दें कि, इस फिल्म ने पहले दिन 1.27, दूसरे दिन 2.75, तीसरे दिन 3.50, चौथे दिन 1.75, पांचवे दिन 1.88, छठवे दिन 1.95 और सातवें दिन 1.90 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 170 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।