गोपेश्वर । बदरीनाथ धाम, देश के प्रथम गांव माणा सहित संपूर्ण चमोली जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। बदरीनाथ धाम और माणा में जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष धूमधाम और उत्सव के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दुनियाभर के योग प्रेमियों ने सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।योग दिवस पर जिला मुख्यालय सहित सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर प्रांगण में जिला प्रशासन और बीकेटीसी द्वारा योग शिविर लगाया गया। अपर जिलाधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। बदरीनाथ में योग आचार्य रघुवीर सिंह बर्त्वाल के मार्ग निर्देशन में योगाभ्यास किया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं जनपद चमोली में योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुनील रतूड़ी ने बताया कि योग शिविर में 50 से अधिक देश विदेश के लोगों ने प्रतिभाग किया। योगाभ्यास में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अनिल ध्यानी, गिरीश देवली, राजेन्द्र चौहान, डॉ हरीश गौड़,टीएस रावत आदि मौजूद रहे। उधर, देश के प्रथम गांव माणा में योग गुरु नरेंद्र बडवाल के निर्देशन में योगाभ्यास किया। योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हुकुम सिंह पंखोली ने बताया कि माणा में योग दिवस पर स्थानीय लोगों सहित देश विदेश के सैलानियों ने उत्साह के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिला मुख्यालय में पीजी कॉलेज गोपेश्वर के जिम्नेजियम हॉल में जिला प्रशासन के सहयोग से पतंजलि एवं आयुष विभाग के तत्वाधान और योग प्रशिक्षक संगीता के मार्ग निर्देशन में योगाभ्यास किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, जिला सहाकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे।